CTET 2024 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जरूरी डिटेल के साथ हो जाएं तैयार, लेटेस्ट अपडेट 

CTET 2024 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस दिन सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जरूरी डिटेल तैयार रखने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CTET 2024 एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट 
नई दिल्ली:

CTET 2024 Admit Card: सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) का दूसरा सत्र दिसंबर में होना है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. ऐसे में लाखों उम्मीदवारों को सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई जल्द ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूत होगी, ऐसे में उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अन्य दूसरी डिटेल के साथ तैयार रहना चाहिए. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट रिलीज, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी

सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा. खबरों की मानें तो सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड 10 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि सीबीएसई ने अभी तक सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और समय के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. 

सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 से पहले एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा. सीटीईटी 2024 सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप परीक्षा से 10 से  एक हफ्ते पहले-पहले जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे.

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी

सुबह 9 बजे से परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सीटीईटी में दो पेपर होते हैं-पेपर-I और पेपर II. पेपर II की परीक्षा सुबह की पाली में यानी सुबह 9.30 बजे से जबकि पेपर I की परीक्षा शाम की पाली में होगी. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी, पूरा शेड्यूल यहां देखें

सीटीईटी में होते हैं दो पेपर 

सीटीईटी पेपर I की परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों और पेपर II की परीक्षा कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों पात्रता निर्धारित करने के लिए होती है. जिन उम्मीदवारों ने दोनों लेवल यानी कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए आवेदन किया है, उन्हें दोनों पेपरों की परीक्षा में भाग लेना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sirohi में जहरीले पदार्थ खाने से 15 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, जांच जारी| Monkey News
Topics mentioned in this article