CTET 2023 पास करने के लिए इतने अंकों की जरूरत, जानिए रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट

CTET 2023 Result: सीटीईटी पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 150 अंकों में से 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CTET 2023 पास करने के लिए इतने अंकों की जरूरत
नई दिल्ली:

CTET Result 2023 Date: सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को किया गया था. इस परीक्षा में 29 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. सीटीईटी 2023 फाइनल आंसर-की 15 सितंबर को जारी की गई थी, अब सीटीईटी नतीजों की बारी है. खबर है कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा परिणाम को जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा सकते हैं. 

IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर 

सूत्रों की मानें तो सीटीईटी रिजल्ट के इस हफ्ते के अंत तक जारी होने की उम्मीद है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी सीटीईटी नतीजों के 25 से 30 सितंबर के भीतर जारी होने की बात कही जा रही है. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.

सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 150 अंकों में से 90 अंक यानी 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने की जरूरत है. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण करने के लिए 55 प्रतिशत न्यूनतम अंक की जरूरत है. यानी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 में से 82 अंक लाने होंगे. 

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

सीटीईटी स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय, आर्मी स्कूल, केंद्रीय तिब्बती स्कूल, सीबीएसई स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीटीईटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, नवोदय विद्यालय समिति, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा और सुपर टीईटी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. 

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के लिए 29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पेपर 1 के लिए लगभग 15 लाख और पेपर 2 के लिए लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. 

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस 

Advertisement

सीटीईटी 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर सीटीईटी 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. 

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

  • अब सीटीईटी परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article