CTET 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल को 60 प्रतिशत जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जानें कटऑफ मार्क्स

CTET Answer Key 2023: सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की पेपर 1 और सीटीईटी आंसर-की पेपर 2 जारी करेगा. सीटीईटी आंसर-की 2023 और प्रतिक्रिया पत्रक की मदद से अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CTET 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल को 60 प्रतिशत जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे
नई दिल्ली:

CTET 2023 Result : बीते महीने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी यानी केंद्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा को हुए काफी दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक सीटीईटी आंसर-की 2023 जारी नहीं किया गया है. तमाम खबरों में सीटीईटी प्रोविजनल आंसर-की के सितंबर के तीसरे हफ्ते में जारी किए जाने की बात कही जा रही हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सीटीईटी रिजल्ट 2023 सितंबर के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. सीटीईटी आंसर-की और रिजल्ट की खबरों के बीच सीटीईटी 2023 कटऑफ मार्क्स को जान लेना भी जरूरी है. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, जानें परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन की लास्ट डेट 

सीटीईटी 2023 कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स की बात करें तो जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में 90 अंक लाने होंगे. जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में मात्र 82 अंक. अगर प्रतिशत की बात करें तो सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

फिलहाल सीटीईटी परीक्षा दे चुके 29 लाख अभ्यर्थियों को सीटीईटी आंसर-की और सीटीईटी रिजल्ट 2023 का इंतजार है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से सीटीईटी आंसर-की और सीटीईटी रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा पहले आंसर-की जारी किया जाएगा. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पेपर पैटर्न में बदलाव, 50% सवाल कंपीटेंसी बेस्ड

सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की पेपर 1 और सीटीईटी आंसर-की पेपर 2 के साथ, प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक भी जारी करेगा. सीटीईटी आंसर-की 2023 और प्रतिक्रिया पत्रक की मदद से अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं. 

GATE 2024 परीक्षा पैटर्न जारी, इस साल 30 पेपरों के लिए होगी परीक्षा

जो छात्र अनंतिम सीटीईटी आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें तय समय अवधि के भीतर आपत्तियां उठाने की अनुमति दी जाएगी. विषय विशेषज्ञ द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा की गई चुनौतियों की जांच करने के बाद सीटीईटी फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. फाइनल आंसर-की को चुनौती नहीं दी जा सकती है. सीटीईटी 2023 रिजल्ट सीटीईटी फाइनल आंसर-की 2023 के आधार पर तैयार किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech | Mahayuti की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- 'इन नतीजों का मैसेज-एक हैं तो सेफ हैं'