CTET 2022: सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां जल्द होंगी जारी, डिटेल जानिए 

CTET 2022 Admit Card: उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 परीक्षा का प्री एडमिट कार्ड जारी किया है. सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां बोर्ड द्वारा बहुत जल्द जारी की जीएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CTET 2022: सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां जल्द होंगी जारी
नई दिल्ली:

CTET 2022 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 प्री एडमिट कार्ड (Central Teacher Eligibility Test 2022 Pre Admit Card) को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी के लिए आवेदन किया है, वे सीटीईटी प्री एडमिट कार्ड (CTET Pre Admit Card) को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी 2022 परीक्षा की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं. उम्मीद है कि सीबीएसई जल्द ही सीटीईटी परीक्षा (CTET exam) की तिथियां जारी करेगा. कारण कि CTET 2022 परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है. परीक्षा की सटीक तिथि और पाली की जानकारी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर दी जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में किया जाता है. 

UPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी लाखों में, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक 

CTET 2022 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. सीटीईटी बुलेटिन क अनुसार CTET 2022 रिजल्ट की घोषणा फरवरी 2023 में की जाएगी. अगर परीक्षा की बात करें तो सीटीईटी (CTET) के दो पेपर होंगे. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा. बता दें कि इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. 

Advertisement

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें  

Advertisement

पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 1 से V के शिक्षक बनना चाहते हैं. पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, पर्यावरण अध्ययन शामिल हैं. वहीं पेपर 2 उन लोगों के लिए होगा जो कक्षा छठीं से से आठवीं के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, और गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान से कोई एक विषय शामिल है.

Advertisement

DU NCWEB PG Admission 2022: डीयू एनसीडब्ल्यूईबी स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू

Advertisement

CBSE CTET 2022 Pre Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

2.फिर ‘Download Pre Admit Card for CTET Dec 22' लिंक पर क्लिक करें. 

3.ऐसा करने के साथ ही एक दूसरी वेबसाइट खुलेगी. 

4.अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

5.उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह सीटीईटी 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं है. सीबीएसई जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. 


 

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: Champions Trophy के महामुकाबले को लेकर 'Bharat Army' ने क्या कहा?