केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE जल्द ही CTET आंसर की 2021 जारी करने जा रहा है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक बार जारी आंसर की जांच सकते हैं. CTET 2021 परीक्षा रविवार, 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी, और यह देश भर के 135 शहरों में आयोजित की गई थी. सीबीएसई अधिसूचना के अनुसार, सोशल डिस्टेंसिंग परीक्षा की प्रक्रिया में प्राथमिकताओं में से एक थी. बता दें, CTET 2021 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उनकी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर चुनने का मौका दिया गया था.
CTET Answer Key 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- “CTET Answer Key 2021” लिंक पर लें.
स्टेप 3- CTET 2021 एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
स्टेप 4- अब सिक्योरिटी पिन और कैप्चा डालें.
स्टेप 5- CTET Answer Key 2021 आपके सामने होगी.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
CTET 2021: परीक्षा
CTET 2021 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पेपर 1 कक्षा 5 से 5 के लिए शिक्षक पात्रता के लिए है, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए है.
CTET 2021 की परीक्षा में 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 12 लाख पेपर 1 में और लगभग 10 लाख पेपर 2 में उपस्थित हुए.