CSIR UGC नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 26, 27 और 28 दिसंबर को परीक्षा

CSIR UGC NET December 2023: एनटीए ने ज्वाइंस सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. साथ ही नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन
नई दिल्ली:

CSIR UGC NET 2023 in December Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट यानी ज्वाइंट नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET 2023) का ऐलान कर दिया गया है. एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 नवंबर 2023 की शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे. ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 1100 रुपये का भुगतान करना होगा. जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये और एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए शुल्क 275 रुपये है. दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क से छूट प्राप्त है.

CSIR UGC NET 2023 Direct Link 

दिसंबर में इन तारीखों परीक्षा

एनटीए ने ज्वाइंट नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू करने के साथ ही परीक्षा तिथियों का भी ऐलान किया है. एनटीए नेट दिसंबर परीक्षा 26,27 और 28 दिसंबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन होंगे, प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भी लैंग्वेज में होंगे. परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी. सीएसआईआर यूजीसी नेट में पांच पेपर होते हैं.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जारी किया नोटिस, बताया स्कूलों से हो रही ये गलती 

Advertisement

साइंस के इन विषयों के लिए परीक्षा

देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में केमिकल साइंसेस, अर्थ एटमॉस्फेरिक, ओशियन और प्लैनेटरी साइंसेस, लाइफ साइंसेस, मैथमेटिकल साइंसेस तथा फिजिकल साइंसेस विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और इन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. 

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर

एनटीए ने अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. उम्मीदवार के पास कोई सवाल हो या फिर आवेदन करने में परेशानी वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल या फिर ईमेल एड्रेस csirnet@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. 

Advertisement

HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा


 

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?
Topics mentioned in this article