CSIR NET Admit Card 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड जारी! बस एक क्लिक से करें डाउनलोड 

CSIR NET Admit Card 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से डाउनलोड होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CSIR NET Admit Card 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड जारी!
नई दिल्ली:

CSIR NET Admit Card 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET 2022) की परीक्षा 16 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रही है. यह परीक्षा 16 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर तक होगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप (Joint CSIR UGC NET 2022 Exam City Slip) पहले ही जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सत्र के लिए ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022  एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने CSIR NET 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एग्जाम सिटी स्लिप को ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड (CSIR NET Admit Card 2022) मंगलवार, 13 सितंबर 2022 को जारी होंगे. एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस में जारी की थी.

CSIR NET Admit Card 2022: एडमिट कार्ड के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

सेंट स्टीफन कॉलेज में नहीं होगा इंटरव्यू, CUET स्कोर के आधार पर होगा दाखिला, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा

परीक्षा शुक्रवार से

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा 16 सितंबर 2022 से शुरू होने वाली है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के तीन भाग होंगे - सेक्शन ए, बी और सी. तीनों भागों में वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे.

Advertisement

CAT 2022: कैट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक, अप्लाई के लिए देखें ये आसान स्टेप्स

Advertisement

CSIR NET ADMIT CARD 2022: ऐसे डाउनलोड करें 

1. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- csirnet.nta.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' लिंक पर क्लिक करें. 

3.अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और दिए गए सुरक्षा कोड को ध्यान से भरें.

4. क्रेडेंशियल भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.ऐसा करने के साथ ही आपका सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.अब इसे डाउनलोड करें. परीक्षा के दिन और भविष्य के लिए सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड 2022 का प्रिंटआउट निकालें. 

IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट देखें

Advertisement

T20 World Cup 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का किया ऐलान

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?