CSEET January 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी को होगी परीक्षा, योग्यता, शुल्क और एग्जाम पैटर्न देखें

ICSI CSEET January 2025 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2025) जनवरी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CSEET January 2025 Registration: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

ICSI CSEET January 2025 Registration: सीएस या कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन जनवरी में किया जाना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज यानी 17 अक्टूबर से सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2025) जनवरी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. जो भी स्टूडेंट आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2025 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. वे अभ्यर्थी जो कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं या देने वाले हैं, वे सीएसईईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है. ICSI CSEET January 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल क्या आज होगा जारी? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

CSEET January 2025: आवेदन शुल्क

आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

ICSI CSEET January 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

उम्मीदवार की तस्वीर
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
जन्मतिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)
10+2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट (यदि उपस्थित हो रहे हैं)
10+2 पास प्रमाण पत्र/मार्कशीट
श्रेणी प्रमाण पत्र (शुल्क में छूट पाने के लिए)
पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)

Advertisement

Rajasthan CET 2024 परीक्षा 22 अक्टूबर से, एडमिट कार्ड के साथ दिशा-निर्देश जारी, ब्लू इंक पेन के अलावा दूसरी चीजें वर्जित

Advertisement

CSEET January 2025: 11 जनवरी को परीक्षा

आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 11 जनवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा कुल 120 मिनट की होगी. यह परीक्षा रिमोट-प्रोटेक्टेड मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावदान नहीं है. प्रश्नों की बात करें तो सीएसईईटी परीक्षा 2025 में बिजनेस कम्युनिकेशन से 50 मार्क्स, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग से 50 मार्क्स, इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एनवायरनमेंट से 50 प्रश्न और करंट अफेयर एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 मार्क्स के लिए प्रश्न होंगे. सीएसईईटी 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कुल 50% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे.

Advertisement

JAM 2025 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, कल रात 11:59 बजे तक भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म 

Featured Video Of The Day
Sansad मार्ग थाने में दोनों दलों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी | News Headquarter | Congress
Topics mentioned in this article