College Admission 2023: बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो इस महीने के अंत तक जारी रहेगी. दिल्ली सरकार के बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय में आगामी अकादमिक सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में आवदेन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि छात्र इस महीने के अंत तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह लास्ड डेट का इंतजार न करें और फटाफट पोर्टल से एडमिशन के लिए अप्लाई कर दें. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में यूजी के 18 कोर्स संचालित किए जाते हैं.
DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, क्लासेस अगस्त से
अंबेडकर विश्वविद्यालय के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला चाहने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट https://aud.ac.in से पंजीकरण करना होगा. फिर पाठ्यक्रम का चयन कर योग्यता मानदंडों के अनुसार अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इसके बाद छात्रों को भुगतान भी करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान छात्रों को ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.
बता दें कि बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के 18 अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में 1,123 सीट है. यहां छात्रों को सीयूईटी-यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलेगा. विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 जून को शुरू की थी. वहीं सीयूईटी-यूजी परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया था.
चौथा स्थान
आवेदनों की संख्या के दृष्टिकोण से बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय देश में चौथे स्थान पर है. इस मामले में पहले स्थान पर दिल्ली विश्वविद्यालय है. अंबेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के छात्रों के लिए 85 प्रतिशत सीट आरक्षित है.