कोयम्बटूर के अर्णव शिवराम ने 13 साल की उम्र में कम्प्यूटर की 17 भाषाएं सीखकर बनाया रिकॉर्ड

शिवराम ने दावा किया कि मैं 13 साल की उम्र में 17 कंप्यूटर भाषाएं सीखने वाले सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक हूं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना कम निवेश के साथ भारत में ऑटो-पायलट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने की है.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अर्णव शिवराम ने 13 साल की उम्र में सीखीं कंफ्यूटर की 17 भाषाएं

तमिलनाडु के कोयंबटूर के अर्णव शिवराम 13 साल की उम्र में कंप्यूटर की 17 भाषाएं सीखकर कीर्तिमान स्थापित किया है. एएनआई से बात करते हुए शिवराम ने खुलासा किया कि जब वह चौथी कक्षा में थे तब उन्होंने कंप्यूटर सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने जावा और पायथन सहित 17 प्रोग्रामिंग भाषाएं सीखी हैं.

इसके अलावा शिवराम ने दावा किया, "मैं 13 साल की उम्र में 17 कंप्यूटर भाषाएं सीखने वाले सबसे कम उम्र के बच्चों में से एक हूं." उन्होंने यह भी कहा कि उनकी योजना कम निवेश के साथ भारत में ऑटो-पायलट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने की है.  

इंटरनेट यूजर्स ने इस 13 वर्षीय बच्चे की इस उपलब्धि की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'अद्भुत. सीखने की यही भूख ही सफलता की ओर ले जाती है." एक अन्य ने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई." एक तीसरे उपयोगकर्ता ने शिवराम को "असाधारण" कहा.

ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ऐसा VIDEO, जिसे देख हर कोई हार बैठा है दिल, दिया एक प्यारा सा मैसेज

यह पहली बार नहीं है जब किसी युवा ने मिसाल कायम की है. बीते मई की बात करें तो 10 साल की एक लड़की एवरेस्ट बेस कैंप पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र ती भारतीय पर्वतारोहियों में से एक बन गई. उन्होंने ट्रैक को 11 दिनों में पूरा किया. वहीं बांद्रा के मेट ऋषिकुल विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र रिदम ममानिया 6 मई को एवरेस्ट के बेस कैंप पहुंच गए थे, ये बेस कैंप 5,364 मीटर पर स्थित है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh SIR: यूपी में एसआईआर शुरू होते ही Congress ने Election Commission से की ये मांग
Topics mentioned in this article