CMAT 2021: फीस सबमिट करने का आज आखिरी दिन, ये है प्रोसेस

कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (CMAT 2021) 22 फरवरी और 27 फरवरी को एक ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

CMAT 2021 के आवेदन फॉर्म फीस सबमिट करने का आज आखिरी दिन है. NTA के निर्देशों के अनुसार, सफलतापूर्वक पंजीकृत होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में  CMAT 2021 आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.

NTA ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया है जो हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के कारण पहले CMAT आवेदन फॉर्म फीस का भुगतान नहीं कर सकते थे.

कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (CMAT 2021) 22 फरवरी और 27 फरवरी को एक ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी और 12 बजे तक जारी रहेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे खत्म होगी.

इस वर्ष, पुरुष उम्मीदवारों के लिए CMAT 2021 आवेदन शुल्क 1,600 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है.आरक्षित वर्ग (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है.

CMAT Application Form 2021: जानें- कैसे सबमिट करें फीस

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एंड सिक्योरिटी पिन में डालें.

स्टेप 3- ‘Sign in'  बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब  ‘Application fee payment' पर क्लिक करें.

स्टेप 5-  फीस का भुगतान डेबिट कार्ज, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability
Topics mentioned in this article