CLAT 2022-2023 Exam Date: मई और दिसंबर में होगी CLAT की परीक्षा, पढ़ें पूरा शेड्यूल

CLAT 2022-23 Exam Date : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2022-23 Exam) की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अगले साल मई और दिसंबर में होगी CLAT की परीक्षा
नई दिल्ली:

CLAT 2022-23 Exam Date : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2022-23 Exam) की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. CNLU के अनुसार साल 2022 और साल 2023 की CLAT परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाएगा. ये पहला मौका होगा जब CLAT वर्ष 2022 और  CLAT वर्ष 2023 की परीक्षा एक ही साल में आयोजित होगी. रविवार को हैदराबाद में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की वार्षिक कार्यकारी बैठक हुई थी और इस दौरान ही ये फैसला लिया गया है.

ये होगी परीक्षा की तारीख (CLAT 2022-23 Exam Date) -

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की साल 2022 की परीक्षा 8 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी. जबकि CLAT-2023 की परीक्षा तारीख 18 दिसंबर, 2022 रखी गई है. CLAT 2022 परीक्षा का आवेदन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा. 

काउंसलिंग फीस की कम

कंसोर्टियम ने काउंसलिंग फीस को कम करने का भी फैसला लिया है और इसे 50,000 रुपये से घटाकर 30,000 रुपये कर दिया है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुल्क 20,000 रुपये रखा गया है.

ये छात्र दे सकते हैं CLAT की परीक्षा (CLAT Eligibility)

12 वीं कक्षा पास कर चुके छात्र UG-CLAT 2022  के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं जो छात्र एलएलबी कर चुके हैं व एलएलबी के अंतिम वर्ष में हैं. वो CLAT LLM की प्रवेश परीक्षा देने के योग्य हैं. 

ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं सवाल

CLAT की परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं. हर सही जवाब पर एक अंक मिलता है. वहीं गलते उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाती है और 0.25 अंक काटे जाते हैं. CLAT परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होती है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: 28 नवंबर को Hemant Soren बनेंगे Jharkhand CM, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal रहेंगे शामिल