कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने CLAT 2024 परीक्षा की डेट और रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी किया नोटिस 

CLAT 2024: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने साल 2024 में होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तारीख जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए क्लैट 2024 परीक्षा की तिथि और आवेदन की तिथि बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने CLAT 2024 परीक्षा की डेट और रजिस्ट्रेशन को लेकर जारी किया नोटिस 
नई दिल्ली:

CLAT 2024: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हर साल क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन करता है. इस साल की क्लैट परीक्षा (CLAT 2023) दिसंबर में होनी है. वहीं यूनिवर्सिटी ने CLAT 2024 की परीक्षा की डेट जारी कर दी है. क्लैट 2024 की परीक्षा अगले साल दिसंबर 2023 महीने में आयोजित की जाएगी. क्लैट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म अगले साल आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा, जहां से इच्छुक उम्मीदवार क्लैट 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे.  

क्लैट, ऑल इंडिया लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन पांच साल इंटीग्रेटेड बीए, एलएलबी (Honours) और एलएलबी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है.

UP Board ने 10वीं सैंपल पेपर 2023 किया जारी, बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर से करें प्रैक्टिस

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने हाल ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए क्लैट 2024 परीक्षा की जानकारी दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए CLAT 2024 दिसंबर 2023 में पांच वर्षीय एकीकृत बीए, एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा.'

फिलहाल क्लैट 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर, 2022 तक प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. CLAT 2023 परीक्षा 18 दिसंबर को पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो घंटे (120 मिनट) चलेगी. देश भर में 22 एनएलयू द्वारा प्रस्तावित स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कानून प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए क्लैट परीक्षा आयोजित की जा रही है.

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन से लेकर सीयूईटी यूजी 2023 की डेट, जानिए इस महीने होने वाले महत्वपूर्ण एकेडमिक इवेंट्स के बारे में

Advertisement

CLAT परीक्षा प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश के लिए की जाती है. यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है. जो उम्मीदवार जून 2022 में आयोजित CLAT 2022 परीक्षा से अपने पसंदीदा संस्थान में प्रवेश पाने में विफल रहे, वे CLAT 2023 में भाग ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें फ्रेश पंजीकरण कराना होगा. बता दें कि अगले साल कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र भी CLAT 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

MHT CET CAP राउंड 2 अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

Advertisement

Video: मोरबी पुल पर घूमने आए दो लोग दो दिन से हैं लापता, परिजन भटकने को हैं मजबूर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article