CISCE Schools: मार्च से शुरू होगा नया अकेडमिक सेशन, यहां करें चेक

CISCE ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है क्योंकि छात्र COVID-19 स्थिति के कारण परीक्षणों की तैयारी करने में असमर्थ थे. इसी के साथ विभिन्न राज्यों में फरवरी और मार्च के महीने में चुनाव होंगे. परीक्षाओं की फाइनल तारीखों को बाद में 'उचित समय' पर घोषित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने कहा है कि सभी संबद्ध स्कूल मार्च और जून के बीच फरवरी में फिर से शुरू होने वाले हिल स्कूलों के साथ अपना नया शैक्षणिक सत्र शुरू करेंगे.

हालांकि, CISCE बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें स्थगित कर दी गई हैं और फरवरी में उनके सामान्य समय में आयोजित नहीं की जाएगी.

CISCE ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है क्योंकि छात्र COVID-19 स्थिति के कारण परीक्षणों की तैयारी करने में असमर्थ थे. इसी के साथ विभिन्न राज्यों में फरवरी और मार्च के महीने में चुनाव होंगे. परीक्षाओं की फाइनल तारीखों को बाद में 'उचित समय' पर घोषित किया जाएगा.

नए शैक्षणिक सेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कक्षाओं को COVID-19 सावधानियों को लेते हुए शेड्यूल के अनुसार आयोजित किए जाने की उम्मीद है.

CISCE ने फाइनल परीक्षाओं और नए शैक्षणिक सत्र के बारे में CISCE के प्रमुखों द्वारा उठाए गए विभिन्न प्रश्नों के जवाब में यह नोटिफिकेशन जारी की है. नया CISCE शेड्यूल भारत और विदेशों के सभी संबद्ध स्कूलों पर लागू होगा.

Featured Video Of The Day
SC के फैसले पर क्या बोले मुस्लिम शिक्षक?
Topics mentioned in this article