CISCE ICSE, ISC Board Exam Dates: जारी हुई रिवाइज्ड डेटशीट, यहां देखें- कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है. संशोधित टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 18 जून तक निर्धारित हैं, और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

CISCE ICSE, ISC Board Exam revised time table 2021: द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है. संशोधित टाइम टेबल  के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 18 जून तक निर्धारित हैं, और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी हैं.

ICSE छात्रों के लिए, 13 मई और 15 मई को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं की गई है, और ISC छात्रों के लिए, 13 मई, 15 और जून 12 को कोई परीक्षा निर्धारित नहीं की गई है. टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर उपलब्ध है.

इससे पहले, कक्षा 12 की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 16 जून तक निर्धारित की गई थीं, और कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई से 7 जून तक आयोजित की जानी थीं.

कक्षा 10 के छात्रों के लिए, 13 मई को निर्धारित अर्थशास्त्र का पेपर अब 4 मई को आयोजित किया जाएगा। कला का पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4 अब क्रमशः 15, 22 और 29 मई को आयोजित किया जाएगा.

कक्षा 12 के छात्रों के लिए, बिजनेस स्टडीज पेपर जो पहले 5 मई को निर्धारित किया गया था, अब 18 जून को आयोजित किया जाएगा. अंग्रेजी का पेपर 2 4 मई को फिर से किया गया है और 8 मई को बायोटेक्नोलॉजी (पेपर 1) आयोजित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix
Topics mentioned in this article