CM अरविंद केजरीवाल ने की 'मिड डे मील राशन किट' की शुरुआत, 6 महीनों के लिए छात्रों को दिया जाएगा राशन

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (Mid-Day Meal) योजना में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CM अरविंद केजरीवाल ने की 'मिड डे मील राशन किट' की शुरुआत.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (Mid-Day Meal) योजना में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के नाम पर उनके अभिभावकों को राशन दिया जाएगा. अभिभावक राशन किट बच्चे के स्कूल से ले सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज इस योजना 'मिड डे मील राशन किट' की शुरुआत की और राशन किट लॉन्च की.

बता दें कि दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील मुफ्त में मुहैया कराती है. लेकिन कोरोनावायरस के चलते दिल्ली में स्कूल लंबे समय से बंद हैं. इसलिए दिल्ली सरकार मिड डे मील की जगह छात्रों के अभिभावकों के खातों में मार्च महीने से अब तक पैसा ट्रांसफर कर रही थी. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने छात्रों को नए तरीके से मिड डे मील देने का फैसला किया है. 

इस राशन किट में प्राइमरी क्लास के छात्रों के लिए कुल 20 किलो अनाज (गेहूं, चावल, दाल) और  तेल मिलेगा. इस राशन किट में 6 महीने का राशन होगा. वहीं, अपर प्राइमरी के लिए कुल 30 किलो (गेहूं, चावल, दाल) और तेल मिलेगा. यह राशन किट भी 6 महीने के लिए होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना अगले 6 महीने के लिए लागू रहेगी और 6 महीने के लिए राशन किट छात्रों के अभिभावकों को एक साथ ही दी जा रही है.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Indiana में अब तक 6% वोटों की गिनती पूरी, Trump को 63.1, Kamala को 35.8% Vote
Topics mentioned in this article