छत्तीसगढ़ युवाओं के IAS, IPS बनने का सपना राजीव युवा उत्थान योजना से अब होगा पूरा 

UPSC Free Coaching: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के युवाओं के आईएएस, आईपीएस बनने के सपने को साकार करेगी. इसके लिए राजीव युवा उत्थान योजना की शुरुआत की है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छत्तीसगढ़ युवाओं के IAS, IPS बनने का सपना राजीव युवा उत्थान योजना से अब होगा पूरा 
नई दिल्ली:

UPSC Coaching: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी पास करने का सपना हर कोई देखता है. लगभग हर युवा आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखता है. अगर आपकी आंखों में भी आईएएस बनने का सपना है तो यह खुशखबरी आपके लिए है. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के युवाओं के आईएएस, आईपीएस बनने के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए राज्य सरकार ने राजीव युवा उत्थान योजना की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ वे छात्र उठा सकते हैं तो आर्थिक तंगी यूपीएससी परीक्षा सहित दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं. यह लाभ केवल छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा. 

दिल्ली के स्कूली छात्र को कक्षाओं में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं

राजीव युवा उत्थान योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ युवाओं को यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. योजना के तहत राज्य के एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को यूपीएससी की फ्री कोचिंग दी जाएगी, उन्हें निशुल्क परीक्षा की तैयारी करने का मौका मिलेगा. यही नहीं छात्रों को हजार रुपये की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. 

डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के दूसरे दौर में 19,000 से अधिक छात्रों को सीटें आवंटित

कैसे करें आवेदन 

छत्तीसगढ़ के युवा जो आईएएस, आईपीएस बनने की इच्छा रखते हैं , वे राजीव युवा उत्थान योजना के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त रात 12 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट tribal.cg.gov.in या hmstribal.cg.nic.in के माध्यम से करना होगा.  

Advertisement

Navodaya Vidyalaya Admission 2023: नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन की बढ़ गई तिथि, अब इस तारीख तक करें आवेदन 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News
Topics mentioned in this article