Chhattisgarh Board Class 9-12 Application: छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 9वीं से 12वीं में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. जो छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं वे अब 31 अगस्त 2022 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Chhattisgarh Board Class 9-12 Application) भरने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं. वहां निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. यह दूसरी बार है जब छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि (Chhattisgarh Board 9th to 12th registration last date) को बढ़ाया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 9वीं से 12वीं में रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 थी.
MPPEB भर्ती के लिए अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, 2621 पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Chhattisgarh Board of School Education) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक रेगुलर और प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन (Chhattisgarh Board Class 9-12 Application) की समय सीमा बढ़ा दी गई है और अब छात्र इस महीने के अंत तक यानी 31 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. CGBSE रेगुलर छात्र का रजिस्ट्रेशन उनके स्कूलों द्वारा किया जाएगा. वहीं प्राइवेट स्कूलों के छात्रों नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 9वीं से 12वीं में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
BPSC 67th Prelims Date: 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 20 और 22 सितंबर को, परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर
Chhattisgarh Board Class 9-12 Application: आवेदन का तरीका देखें-
1.सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें
3. आवेदन पत्र पर सभी विवरण डाउनलोड करें और भरें
4.हस्ताक्षर, फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
5.अंत में छत्तीसगढ़ बोर्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2022 जमा करें
CUET एग्जाम के पांचवें चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा इस तारीख से शुरू