CGPSC State Service Prelims final amended model answer 2020: मॉडल आंसर हुआ जारी, यहां करें चेक

उम्मीदवार जो CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे संशोधित मॉडल उत्तर 2020 psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

CGPSC State Service Prelims final amended model answer 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए अंतिम संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया है.

उम्मीदवार जो CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे संशोधित मॉडल उत्तर 2020 psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

आयोग ने 9 फरवरी, 2020 को CGPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था, जो राज्य भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर थी.

CGPSC State Service Prelims final amended model answer 2020: कैसे चेक आंसर

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  “Final Amended Model Answer of State Service (Prelims) Exam-2019 (26-12-2020)” पर क्लिक करें.

स्टेप 3- CGPSC State Service Prelims final amended model answer 2020 एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, उसे डाउनलोड करे.

स्टेप 4-  अब भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC