CGBSE Board 2021: 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

शेड्यूल के अनुसार, CGBSE बोर्ड परीक्षा 2021 15 अप्रैल से 24 मई के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

CGBSE board exams 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in पर अपलोड किया गया है.

शेड्यूल के अनुसार, CGBSE बोर्ड परीक्षा 2021 15 अप्रैल से 24 मई के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

CGBSE कक्षा 10 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की जाएगी. CGBSE कक्षा 12 वीं की परीक्षा 3 से 24 मई और प परीक्षाएं 3 से 22 मई के बीच आयोजित की जाएंगी. फिजिकल एजुकेशन परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी और 23 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी. (परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें)

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ये परीक्षाएं सभी आवश्यक कोविड -19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए फिजिकल मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्रों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है और उनके साथ एक हैंड सैनिटाइज़र भी ले जाना है. इन मानदंडों का पालन करने में विफल रहने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नोटिस में यह भी कहा गया है कि परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी. पहले पंद्रह मिनट प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं और पेपर पढ़ने के समय के वितरण के लिए है.

Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें
Topics mentioned in this article