CGBSE 12 Board Exam: कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, छात्र घर से ही देंगे एग्जाम

CGBSE 12 Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) आज 1 जून से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CGBSE 12 Board Exam: कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:

CGBSE 12 Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) आज 1 जून से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है. छात्र अपने घरों पर रहकर ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दे दी जाएंगी और उन्हें पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं वापस जमा करनी होंगी. 

अगर कोई छात्र पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कर पाता है, तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्रों को अपनी अटेंडेंस भी मार्क करनी होगी.

CGBSE किसी भी उत्तर पुस्तिका को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं करेगा.

छात्रों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जाते समय मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
CGBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 31 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे.

 रेगुलर पाठ्यक्रमों के लिए 12वीं कक्षा के हॉल टिकट के साथ बोर्ड ने वोकेशनल कोर्स के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?
Topics mentioned in this article