CBSE Term 2 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 की डेट शीट जारी कर दी है. टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई को और कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 जून को होगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की डिटेल डेटशीट देखने के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाएं. कक्षा 10वीं की 12वीं की डिटेल डेटशीट को देखने और डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के इन फोकस सेक्शन के Date Sheet for Board Exam Term-II (2021-22). | Class X | Class XII 11/03/2022 लिंक पर क्लिक करें.
इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट
इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट
इसके साथ ही छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा का टाइम टेबल सीबीएसई के ट्विटर अकाउंट से भी देख सकते हैं. बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा की तिथि और पूरा टाइमटेबल ट्विटर पर जारी किया है.
बोर्ड परीक्षाएं थोड़ी लंबी चलेंगी
सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्रों टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल को पेंटिंग विषय से शुरू होगी और 24 मई को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा के साथ खत्म होगी. वहीं 12वीं की टर्म 2 परीक्षा आन्ट्रप्रनर्शिप और ब्यूटी एंड वेलनेस विषय से 26 अप्रैल को शुरू होकर 15 जून को साइकोलॉजी विषय के परीक्षा के साथ खत्म होगा. कक्षा 10वीं औ 12वीं की परीक्षा केवल सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक होगी.10वीं की परीक्षा एक महीने में और 12वीं की परीक्षा लगभग डेढ़ महीने तक चलेंगी.
सीबीएसई के एक बयान में कहा गया है कि सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन (JEE Main) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है. सीबीएसई टर्म 2 डेट शीट भी लगभग 35000 विषयों के संयोजन से बचकर तैयार की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो.
परीक्षा एक शिफ्ट में होगी
सीबीएसई 26 अन्य देशों में टर्म 2 बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है, इसलिए परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित करना संभव नहीं है और इसलिए बोर्ड परीक्षा को सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया गया है. सीबीएसई ने कहा,“ उस समय तापमान थोड़ा अधिक होगा, परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 10.30 बजे होगा, इससे पहले परीक्षा शुरू करना संभव नहीं है. कारण कि बोर्ड परीक्षाएं भारत की तुलना में 26 और देशों में आयोजित की जाएंगी. इसी तरह एक सामान मौसम के कारण परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित नहीं की जा सकती है.”