CBSE Term 1 Result 2021: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट डिजिलॉकर से चेक करने का तरीका जानें

CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं औ 12वीं की परीक्षाएं जनवरी में खत्म हुई थी, बस तभी से सीबीएसई बोर्ड के छात्र टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड द्वारा इस महीने परिणाम घोषित करने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बोर्ड द्वारा इस महीने परिणाम घोषित करने की उम्मीद है.
नई दिल्ली:

CBSE Term 1 Result 2021: देशभर के 30 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड की टर्म 1 परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं औ 12वीं की परीक्षाएं जनवरी में खत्म हुई थी, बस तभी से सीबीएसई बोर्ड के छात्र टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड द्वारा इस महीने परिणाम घोषित करने की उम्मीद है, लेकिन सीबीएसई की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर बार-बार अफवाह उड़ाई जा रही हैं. रिजल्ट की झूठी खबरों के आने पर बोर्ड ने छात्र और अभिभावकों से ऐसी खबरों पर विश्वास नहीं करने को कहा है. इन सबके बीच सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. ये परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से होंगी.
खबरों की मानें तो सीबीएसई जल्द ही टर्म 1 परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in और https://cbseresults.nic.in  जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और इसकी वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा. हालांकि डिजिलॉकर से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को पहले डिजिलॉकर अकाउंट बनाना होगा. उमंग ऐप और एसएमएस के माध्यम से भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (check via DigiLocker)
1.सबसे पहले डिजिलॉकर ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं या ऐप इंस्टॉल करें.

2. फिर होमपेज पर ऊपर की तरफ बाएं कोने में साइन अप विकल्प पर क्लिक करें.

3. अपने आधार कार्ड, जन्म तिथि, श्रेणी, वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर के अनुसार अपना नाम दर्ज करें और छह अंकों का सिक्योरिटी पिन क्रिएट करें.

Advertisement

4. सभी जानकिरयां दर्ज कर यूजरनेम सेट करें.

5. एक बार डिजिलॉकर का खाता बन जाने के बाद सीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 तक पहुंच सकते हैं.

6. अब कक्षा 10/12 के परिणाम पर क्लिक करें.

7. अपना रोल नंबर या बोर्ड के साथ पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

8. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. यह ऐप पर अपने आप सेव भी हो जाएगा.

Advertisement

 ये भी पढ़ें ः CBSE Term 1 Result Updates: कब आएंगे सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट, इस लिंक से जानें तारीख

CBSE Term 2 Board Exams: सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से होगी, ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article