CBSE Term-1 Exam 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षाएं इस समय चल रही हैं. इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, जो कि ओएमआर शीट (OMR Sheets) से जुड़ा हुआ है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि 7 दिसंबर, 2021 से ओएमआर शीट में छात्रों को सही उत्तर कैपिटल A, B, C और D में चिह्नित करना होगा. दरअसल इससे पहले छोटे a, b, c और d में छात्र ओएमआर शीट में सही जवाब भरते थे. जिसके कारण ओएमआर शीट का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को काफी समस्या हो रही थी. शिक्षकों या कर्मचारियों की ये परेशानी देखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला लिया है.
अधिसूचना जारी करते हुए सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि ये देखा गया है कि छात्रों द्वारा सवालों का जवाब छोटे a, b, c और d में लिखने के कारण शिक्षकों को मूल्यांकन करने में दिक्कत हो रही थी. शिक्षकों को a, b, c और d समझने में परेशानी हो रही थी और उनका ज्यादा वक्त लग रहा था. अब से 7 दिसंबर से ओएमआर शीट में उत्तर भरते हुए छात्रों को कैपिटल में A, B, C और D लिखना होगा.
बोर्ड परीक्षा के बीच में किए गए इस बदलाव को लेकर सीबीएसई ने सहायक अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वो इस बात का ध्यान रखें की अब उत्तर कैपिटल A, B, C और D में दिए जाने चाहिए न कि a, b, c और d में. पर्यवेक्षकों को ये सुनिश्चित करना होगा कि सभी उम्मीदवार कैपिटल A, B, C और D में उत्तर दें. हालांकि अगर कई छात्र a, b, c और d में जवाब देता है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं है. बस छात्र आगे से ध्यान रखे की बचे हुए पेपर में वो केवल A, B, C और D ही उत्तर दें.
गौरतलब है कि इस समय कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 दिसंबर तक चलने वाली हैं, जो कि 30 नबंर को शुरू हुई थी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी. जो कि 1 दिसंबर से शुरू हुई थी.