CBSE Term 1 Board Exam: कक्षा 12वीं का आज है Physics का एग्जाम, ये होगा परीक्षा का पैटर्न

CBSE 12 Physics sample paper: जो छात्र आज भौतिक विज्ञान (Physics paper) का पेपर देने जा रहे हैं. वो एक बार सैंपल पेपर को जरूर हल कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CBSE कक्षा 12वीं का आज है Physics का पेपर
नई दिल्ली:

CBSE 12 Physics sample paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12वीं का आज भौतिक विज्ञान (Physics paper) का पेपर है. इस पेपर का कोड 042 है. परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 11.30 बजे है और परीक्षा  दोपहर 1 बजे खत्म होगी. छात्रों को भौतिक विज्ञान (Physics paper) का पेपर देते समय कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर (sample paper) और अंकन योजना को पहले ही जारी कर दिया है. जो छात्र आज भौतिक विज्ञान (Physics paper) का पेपर देने जा रहे हैं. वो एक बार सैंपल पेपर को जरूर हल कर लें.

भौतिक विज्ञान सैंपल पेपर (Physics sample paper)

भौतिक विज्ञान सैंपल पेपर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की वेबसाइट पर मौजूद है. छात्र इस लिंक पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं-  CBSE Class 12th physics sample paper.

अंक योजना

CBSE 12वीं का भौतिक विज्ञान का पेपर कुल 35 अंकों का होगा. पेपर के कुल तीन खंड होंगे, जो कि ए, बी और सी हैं.  खंड ए में 25 प्रश्न होंगे. जिसमें से 20 प्रश्नों का जवाब देना होगा. खंड बी में 24 प्रश्न होंगे. जिसमें से 20 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. खंड सी में 6 प्रश्न होंगे, जिनमें से 5 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे और कोई नकारात्मक अंकन नहीं है. यानी गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे. पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

Advertisement

परीक्षा केंद्र से जुड़ी सीबीएसई की गाइडलाइन -

परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा और हर समय मास्क लगाकर रखना होगा.

परीक्षा केंद्र पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा.

एडमिट कार्ड के बिना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसलिए एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं.

ओएमआर शीट से जुड़ी गाइडलाइन -

ये परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई है. छात्रों को सही उत्तर कैपिटल A, B, C और D में ओएमआर शीट पर चिह्नित करना होगा.

Advertisement

ओएमआर शीट पर केवल काले या नीले पेन का ही प्रयोग किया जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 5: Trump Tariff | Himani Narwal Murder Case | Delhi CM Rekha Gupta | IND vs AUS