CBSE Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट, पास प्रतिशत के साथ टॉपर के नाम और उनकी लिस्ट यहां

CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा था कि स्टूडेंट को कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे. यदि किसी छात्र ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं टॉपर
नई दिल्ली:

CBSE Class 12th Toppers List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपनी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के जारी होने पर हर कोई सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट टॉपरों के बारे में जानना चाहता है, तो आपको बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं के ही नहीं 12वीं के टॉपर के नाम और लिस्ट की जानकारी साझा नहीं की है. सीबीएसई ने पिछले साल ही इसकी घोषणा की थी, बोर्ड ने कहा कि अब से वह सीबीएसई 10वीं, 12वीं टॉपर के नाम (CBSE 12th Topper) और उनकी लिस्ट (CBSE 10th, 12th Topper List) जारी नहीं करेगा, ना ही वह स्टूडेंट की परसेंटेज (Percentage), ओवरऑल डिविजन (Division), डिस्टिंक्शन (Distinction)  या एग्रीगेट मार्क्स (Aggregate Marks) को बताएगा. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा था कि स्टूडेंट को कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे. यदि किसी छात्र ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता ही उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है. सीबीएसई ने बताया था कि ऐसा वह इसलिए कर रहा है ताकि स्टूडेंट को अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचाया जाए. बोर्ड ने पिछले साल भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं के टॉपर के नाम का खुलासा नहीं किया था. 

CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत में 0.48% की वृद्धि, Direct Link

सीबीएसई ने इसी तर्ज पर 2024 का बोर्ड रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कोई टॉपर या टॉपर लिस्ट नहीं है. वहीं कुछ मीडिया साइटों ने सीबीएसई 12वीं के टॉपर लिस्ट जारी की गई है. टेलीग्राम इंडिया ने पश्चिम बंगाल, कोलकाता के स्कूलों के टॉपर के नाम और उनके परसेंटेज जारी किए हैं. 

Advertisement

CUET UG एडमिट कार्ड में नहीं है एग्जाम सेंटर की जानकारी या फिर विषय है मिसिंग तो पढ़ें NTA का यह जरूरी नोटिस

Advertisement

सीबीएसई 2024 कक्षा 12वीं में कोलकाता, पश्चिम बंगाल के टॉपर्स (CBSE 2024 Class 12 toppers from Kolkata, West Bengal)

अमृता विद्यालयम कोलकाता

कोमल खंडेलवाल: 564 अंक (94%)

अरित्रा अधिकारी: 554 अंक (92%)

सिद्धार्थ पांडे: 548 अंक (91%)

सुशीला बिड़ला हाई स्कूल

वेदिशा गोयल: 99% (कॉमर्स)

वसुंधरा बागड़ी: 98.80% (कॉमर्स)

समन क़ासिम: 98.2% (कॉमर्स)

परी टिबरेवाल: 96.80% (साइंस)

कृपा बैद: 95.60% (साइंस)

अनुष्का बंसल: 94.20% (साइंस)

शीतोष्णा पटनायक: 96.80% (ह्यूमिनिटीज)

विदुषी अग्रवाल: 96.60% (ह्यूमिनिटीज)

रितांशा राजगढ़िया: 94.20% (ह्यूमिनिटीज)

आदित्य अकादमी माध्यमिक (बारासात)

अद्रिजा बसु: 97%

दिशा अग्रवाल: 96%

स्नेहा साहा: 95.8%

आदित्य अकादमी, दम दम

अभिरूप घोष: 96.8% (साइंस)

उमंग पटेल: 96.8% (कॉमर्स)

हियांगशु पाल: 96.2% (साइंस)

रितिका रॉय तालुकदार: 96% (साइंस)

CBSE Board 12th Result 2024 Declared Live Updates: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित, 87.98% स्टूडेंट पास, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, Direct Link

Advertisement

सीबीएई 12वीं के रिजल्ट में 0.65% की वृद्धि

सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन देशभर के 16,417 स्कूलों के 7126 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 1, 633, 730 स्टूडेंट ने पंजीकरण किया था, जिसमें 1,621,224 छात्र परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुएं. सीबीएसई 12वीं में 1,426,420 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. अगर पास प्रतिशत की बात करें तो यह 87.98% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 0.65% अधिक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में आखिर कहां गायब हो गए विकास के मुद्दे?