CBSE Result 2022 Out: सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 93.80% लड़के पास  

CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों ने लड़कों से 1.41 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है. CBSE Result 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21 जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Result 2022 Out: 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 93.80% लड़के पास  
नई दिल्ली:

CBSE Result 2022 Out: सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम को आज, 22 जुलाई को जारी कर दिया है. बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की साइट पर मौजूद है, जहां से छात्र अपनी 10वीं रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in  से चेक और देख सकते हैं. 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 (CBSE Result 2022) में लड़कियों ने लड़कों से 1.41 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि लड़कों का 93.80 प्रतिशत रहा है. इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में लगभग 64,908 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं 2.36 लाख (2,36,993) से अधिक छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. CBSE Result 2022 को लेकर सीबीएसई ने पहले ही कहा कि वह टॉपर की लिस्ट जारी नहीं करेगा. स्कूलों को बच्चें की मार्कशीट और सर्टिफिकेट भेजे जाएंगे. हालांकि वह टॉपर को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेगा.

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड (CBSE Result 2022) की 10वीं परीक्षा में  21,09,208 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 20,93,978 छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. वहीं 19,76,668 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा पास की. इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में कुल 94.40 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं.

Advertisement

CBSE Result 2022: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, एक क्लिक से देखें अपना रिजल्ट

Advertisement

CBSE Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 (CBSE Result 2022) स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजें आज! रिजल्ट देखने की कर लें तैयारी

Advertisement

CBSE Result 2022: 12वीं के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी, 94.40% छात्र परीक्षा पास 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police