CBSE ने 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए शुरू किया 'साइंस चैलेंज', जानिए डिटेल

बच्चों में जिज्ञासा तथा उच्च स्तर की चिंतन क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऑनलाइन माध्यम से ‘साइंस चैलेंज' की शुरूआत की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

बच्चों में जिज्ञासा तथा उच्च स्तर की चिंतन क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऑनलाइन माध्यम से ‘साइंस चैलेंज' की शुरूआत की है. सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई साइंस चैलेंज (CBSE Science Challenge) दीक्षा पोर्टल और एप पर 11 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगा और इसमें 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकेंगे.

छात्र अपने कम्प्यूटर या एंड्रायड मोबाइल फोन के जरिये दीक्षा एप के माध्यम से कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पहुंच स्थापित कर सकते हैं. क्विज में हिस्सा लेने के लिये उनके पास दीक्षा एप का अद्यतन संस्करण होना चाहिए. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्रों को दीक्षा एप पर अपना पंजीकरण करना होगा. छात्र अपने पंजीकृत ईमेल तथा पासवर्ड के जरिये ही इससे जुड़ सकते हैं.

एक बार चैलेंज में शामिल होने के बाद छात्रों को सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा. सीबीएसई साइंस चैलेंज में शामिल होने वाले छात्रों को एक ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल
Topics mentioned in this article