CBSE CTET 2022 का शेड्यूल जारी, परीक्षा 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक, एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले 

CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीटीईटी 2022 परीक्षा कल से शुरू हो गई है, जो 7 फरवरी 2023 तक चलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE CTET 2022 का शेड्यूल जारी, परीक्षा 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक
नई दिल्ली:

CTET 2022 Exam dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई सीटीईटी 2022 का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है. सीटीईटी परीक्षा कल से देश भर के विभिन्न शहरों में शुरू हो गई है, जो 24 अलग-अलग तारीखों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में 28 दिसंबर से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन किया है, वे अपनी परीक्षा की तारीख और उन्हें आवंटित परीक्षा शहर सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग-इन कर देख सकते हैं.

CUET PG 2023: यूजीसी का बड़ा ऐलान, सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन फॉर्म मार्च से भरे जाएंगे, परीक्षा दो महीने बाद होगी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में  शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. CTET का आयोजन साल में दो बार दिसंबर और जुलाई के महीने में किया जाता है. इस साल यह परीक्षा दिसंबर में 28, 29, जनवरी  9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 और फरवरी में 1, 2, 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को होगी. 

Advertisement

SBI Clerk Result 2022: एसबीआई क्लर्क परीक्षा का रिजल्ट इस तारीख को, वेबसाइट से स्कोरकार्ड और कटऑफ भी कर सकेंगे डाउनलोड 

Advertisement

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्रत्येक उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और शिफ्ट/परीक्षा के समय की जानकारी होगी. सीटीईटी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा से दो दिन पहले जारी किए जा सकेंगे. इसके साथ ही बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वह परीक्षा शहर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख में किसी भी तरह के बदलाव पर विचार नहीं करेगा.

Advertisement

DU Admission 2023: डीयू ने यूजी एडमिशन के आखिरी राउंड में भी खाली रह गई कुछ सीटें

Advertisement

बता दें कि 28 दिसंबर और 29 दिसंबर 2022 की सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.


 

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article