CBSE Class 12: फिजिक्स की तैयारी के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, आएंगे अच्छे नंबर

CBSE Class 12: फिजिक्स एक एप्लाइड साइंस है जो कि प्राकृतिक नियमों और प्रैक्टिल ऑब्जरवेशन पर आधारित है. फिजिक्स का पेपर 70 नंबर का होता है.

CBSE Class 12: फिजिक्स की तैयारी के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, आएंगे अच्छे नंबर

CBSE 12th Exam: फिजिक्स के पेपर में A, B, C और D चार सेक्शन होंगे.

खास बातें

  • फिजिक्स पेपर में सेक्शन A में 1 नबंर के 20 सवाल होते हैं.
  • सेक्शन B में 2 नंबर के 7 सवाल होते हैं.
  • पेपर में ओवरऑल कोई च्वॉइस नहीं होती है.
नई दिल्ली:

सीबीएसई की 12वीं कक्षा (CBSE Class 12) में फिजिक्स का 70 नंबर का पेपर होता है. इस पेपर में सेक्शन A, B, C और D कुल 4 सेक्शन होते हैं. सेक्शन A में 1 नबंर के 20 सवाल होते हैं. सेक्शन B में 2 नंबर के 7 सवाल होते हैं. सेक्शन C में 3 नंबर वाले 7 सवाल पूछे जाते हैं. वहीं, सेक्शन D में 5 नंबर वाले 3 सवाल होते हैं. पेपर में ओवरऑल कोई च्वॉइस नहीं होती है, लेकिन इसमें इंटरनल च्वॉइस दी जाती है. फिजिक्स विषय (CBSE 12th Physics) कई स्टूडेंट्स के लिए आसान तो कई के लिए कठिन होता है. फिजिक्स एक एप्लाइड साइंस है जो कि प्राकृतिक नियमों और प्रैक्टिल ऑब्जरवेशन पर आधारित है. फिजिक्स के पेपर में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दी गई टिप्स (CBSE 12th Physics Preparation Tips) को फॉलो करें.
 

इन टिप्स की मदद से करें फिजिक्स पेपर की तैयारी
 

1. स्टूडेंट्स को चैप्टर के रिवीजन के समय उसके फंडामेंटल और बेसिक कॉन्सेप्ट पर ध्यान देना चाहिए. 

2. स्टूडेंट्स को चैप्टर के जरूरी प्वाइंट्स और स्टेटमेंट्स की सिनॉपसिस तैयार करने चाहिए, जिससे कि वह आसानी से उसे पढ़ सकें.

3. स्टडेंट्स को फॉर्मूले लिखने और याद करने चाहिए, जिससे कि जब जरूरत हो तब इन्हें आसानी से अप्लाई किया जा सके.

4. स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रिसिटी में लेबल्ड सर्किट डायग्राम और ऑप्टिक्स में रे डायग्राम बनाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए.

5. परीक्षा को लेकर अपने मन से डर खत्म करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सप्ताह कम से कम 3 घंटे का पूरा एक पेपर सॉल्व करना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


(ये टिप्स डीपीएस नोएडा में फिजिक्स के एचओडी आलोक कुमार ने दिए हैं. )