CBSE Class 10th and 12th Timetable: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और अब तक सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है. हालांकि बोर्ड ने साल 2024 की सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान इस साल के बोर्ड रिजल्ट के साथ ही कर दिया था. लेकिन अब तक सीबीएसई डेटशीट 2024 की फुल डिटेल जारी नहीं की है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के शुरू होने में महज 39 दिन बचे हैं, ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के छात्र इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर बोर्ड परीक्षा की डेटशीट क्यों नहीं जारी कर रहा?, क्या बोर्ड सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा तारीख में कोई बदलाव करने जा रहा है या फिर बोर्ड द्वारा किसी बड़े बदलाव की घोषणा की जानी है.
सीबीएसई बोर्ड के छात्र सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी ये सवाल कर रहे हैं आखिर सीबीएसई डेटशीट कब जारी की जाएगी? सूत्रों की मानें तो डेट शीट नवंबर महीने के अंत तक जारी कर दी जाएगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं औ 12वीं टाइमटेबल में एग्जाम डे, टाम, सब्जेक्ट कोड, एग्जाम इंस्ट्रक्शन के साथ विषयवार विस्तृत जानकारियों का उल्लेख दर्ज होगा.
पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड के 24 हजार से भी ज्यादा स्कूल है. हर साल 30 से 35 लाख से अधिक छात्र और छात्राएं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेते हैं. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं में कुल 35,33,978 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 20 लाख और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 14.44 लाख बच्चों ने दी थी. इस साल 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे.
सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही दिन शुरू होंगी, हालांकि 10वीं की परीक्षा बाद में खत्म होगी.