CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट इस तारीख को होगी जारी 

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब तक सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से 60 दिन पहले या दो महीने पहले जारी करता रहा है. ऐसे में संभावना है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट इस दिन तक जारी कर दी जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Date sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार आगामी वर्ष में सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. हालांकि बोर्ड ने अभी से बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जमा करने की प्रक्रिया अभी हाल में संपन्न हुई हैं और अब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई डेटशीट 2024 जारी करने की तैयारी कर रहा है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट परीक्षा के शुरू होने से 60 दिन पहले या दो महीने पहले जारी करता रहा है. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी की जाएगी. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर के प्रैक्टिस से होगी बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में भी सीबीएसई बोर्ड द्वारा साल 2024 की बोर्ड़ परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट बहुत जल्द जारी किए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि अब तक बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 डेटसीट जारी होने की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

सरकार ने NEET और JEE की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', इन छात्रों को मिलेगा लाभ 

Advertisement

आपको बता दें कि बीते वर्षों में बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं टाइमटेबल जारी करने की तारीखों में थोड़ा फेर-बदल किया गया था. ऐसा देश में फैले कोविड-19 महामारी के कारण हुआ था. साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 29 दिसंबर को जारी की गई थी. 

Advertisement

10वीं, 12वीं की प्रैक्टिल परीक्षाएं

गत वर्षों में पहाड़ी इलाकों के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित की गई हैं. बाकी जगहों के लिए बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में ली जाती हैं. आगामी वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी माह में शुरू होंगी. वहीं थ्योरी की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा मई महीने में हो सकती है. 

Advertisement

NEET 2024: मेडिकल की पढ़ाई करना चाह रहे हैं तो जानिए इसके लिए कौन से परीक्षा देनी होगी और क्या है इसकी एलिजिबिलिटी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: महिलाओं ने की पुरुषों से ज्यादा Voting, 68 सीटों पर निकलीं आगे