CBSE Class 10 Hindi Paper Term 1 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं की आज हिंदी पाठ्यक्रम ए (Hindi Course A) और हिंदी पाठ्यक्रम बी (Hindi Course B) की परीक्षा है. जो कि सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे खत्म होगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्रों से बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके जवाब छात्रों को ओएमआर शीट पर भरने होंगे. सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी परीक्षा देने जा रहे छात्र एक बार अच्छे से परीक्षा का पैटर्न समझ लें और सैंपल पेपर पर भी नजर मार लें. ताकि पेपर देते समय उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी परीक्षा पैटर्न
सीबीएसई हिंदी पाठ्यक्रम ए (002) का पेपर तीन खंड ए, बी और सी में बंटा होगा. खंड ए और बी में 20-20 प्रश्न होंगे और छात्रों को ए और बी खंड में 10-10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. वहीं सेक्शन सी में 14 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी अनिवार्य प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और ये परीक्षा 40 अंकों की होगी.
इस लिंक पर जाकर देखें- CBSE Hindi Class 10 Hindi Course A Sample Paper
सीबीएसई हिंदी पाठ्यक्रम बी (085) के सैंपल पेपर के अनुसार, प्रश्न पत्र में तीन खंड होंगे जो कि ए', बी' और 'सी' होंगे. खंड 'ए' में कुल 2 प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों प्रश्नों के कुल 20 उपप्रश्न होंगे. जिनमें से 10 उपप्रश्नों के उत्तर देने होंगे. खंड 'बी' में 4 प्रश्न होंगे और इन सभी के 21 उपप्रश्न होंगे. जिनमें से 16 उप प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. खंड 'सी' में कुल 3 प्रश्न होंगे और 14 उप प्रश्न पूछे गए होंगे. सभी उप प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और ये परीक्षा 40 अंकों की होगी.
इस लिंक पर जाकर देखें- CBSE Hindi Class 10 Hindi Course B Sample Paper
सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी परीक्षा 2021 से जुड़े दिशानिर्देश
-ओएमआर शीट में सही उत्तर को नीले या काले बॉलपॉइंट पेन से भरना होगा. पेंसिल का प्रयोग करना मना है.
-छात्रों को बॉक्स में सही विकल्प ए, बी, सी या डी लिखना होगा.
-छात्रों को कोविड -19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.