केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल 23 अगस्त को 'बडिंग ऑथर्स प्रोग्राम' यानी नवोदित लेखक प्रोग्राम लॉन्च करेगा. सीबीएसई बडिंग ऑथर प्रोग्राम छात्रों को उनकी रचनात्मकता का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इस प्रोग्राम के जरिए छात्रों को लघु कथाओं को पढ़ने- लिखने का मौका मिलेगा. यही नहीं उन्हें लघु कथाओं को प्रकाशित करवाने का अवसर भी प्राप्त होगा. सीबीएसई 'बडिंग ऑथर्स प्रोग्राम' को कल दोपहर 3 बजे सीबीएसई एकेडमिक्स एंड ट्रेनिंग यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम पर लॉन्च किया जाएगा. IIT JAM 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू, आवेदन शुल्क, योग्यता और एग्जाम का पैर्टन देखें
सीबीएसई नवोदित लेखक प्रोग्राम सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन और प्रथम बुक्स स्टोरी वीवर के साथ साझेदारी के साथ लॉन्च की जा रही है. सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, यह कार्यक्रम सीबीएसई रीडिंग मिशन का विस्तार है और इसका उद्देश्य शिक्षार्थियों को पढ़ने की खुशी से रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देना है.
बता दें कि पिछले साल सितंबर में शुरू किया गया सीबीएसई रीडिंग मिशन छात्रों की पढ़ने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करता है. इस मिशन के तहत, सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का अंग्रेजी और हिंदी साहित्य तक पहुंच है. 'सीबीएसई रीडिंग मिशन' प्रथम बुक्स स्टोरीवीवर और सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के साथ मिलकर शुरू किया गया था. पठन सामग्री StoryWeaver पर उपलब्ध कराई जाएगी. सीबीएसई के कई प्रोग्राम छात्रों के भाषा को बेहतर करने पर केंद्रीत हैं. बोर्ड ने कहा था कि यह मिशन छात्रों के पढ़ने के कौशल को बढ़ाने के लिए है.
DU में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू