CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, जानें परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन की लास्ट डेट 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी है. इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से भरे जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी में किया जाना है. नोटिस के मुताबिक वर्ष 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होंगे. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्राइवेट छात्रों के लिए फॉर्म मंगलवार, 12 सितंबर से  भरे जाएंगे. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से भरे जाएंगे. आवेदन फॉर्म के साथ छात्रों को परीक्षा शुल्क भी देना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पेपर पैटर्न में बदलाव, 50% सवाल कंपीटेंसी बेस्ड

इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए 300 रुपये

पांच विषयों के लिए छात्रों को 1500 रुपये परीक्षा शुल्क जबकि प्रत्येक एक्स्ट्रा सब्जेक्ट के लिए छात्रों को 300 रुपये देने होंगे. वहीं कंपार्टमेंट, एडमिशनल और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को 300 रुपये और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 150 रुपये देने होंगे. 

फेल छात्र भी भर सकेंगे फॉर्म

नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई प्राइवेट फॉर्म उन छात्रों द्वारा भरा जा सकता है जो बोर्ड परीक्षा में फेल रहे हैं या जिन्हें कम्पार्टमेंट आया था. इसके अलावा यह फॉर्म वे छात्र भी भर सकेंगे जो अपने परफॉर्मेंस में सुधार करना चाहते हैं या फिर एडिशनल सब्जेक्ट के साथ बोर्ड परीक्षा 2024 देना चाहते हैं. बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को पिछले वर्ष की परीक्षा की मार्कशीट या सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

Advertisement

कब तक भर सकेंगे फॉर्म

बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसई प्राइवेट एप्लीकेशन फॉर्म 11 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. हालांकि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. 

Advertisement

सीबीएसई प्राइवेट की बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई ने अभी तक प्राइवेट छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी नहीं की है. उम्मीद है कि कक्षा 10वीं, 12वीं प्राइवेट छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल के बीच में आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

GATE 2024 परीक्षा पैटर्न जारी, इस साल 30 पेपरों के लिए होगी परीक्षा

त्रों को मिलेगी नई मार्कशीट 

बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद सभी छात्रों को उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट देगी. सीबीएसई के अनुसार, जो उम्मीदवार अपने प्रदर्शन में सुधार करने या अतिरिक्त विषय लेने के लिए दोबारा परीक्षा देंगे, उन्हें एक अलग, नई मार्कशीट या प्रमाणपत्र दिया जाएगा जिसमें केवल संबंधित परीक्षा के परिणाम शामिल होंगे.

Featured Video Of The Day
India की Akash Missile है कितनी खतरनाक, Pakistan का करेगी बुरा हाल ! | Ind Pak Tension
Topics mentioned in this article