CBSE 10th 12th Board Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं, और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा कल, 15 फरवरी से शुरू हो रही है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2023 तक चलेगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा (Class 10th exam) पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई लघु विषयों से शुरू होगी, वहीं सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Board Exam) एन्ट्रप्रनर्शिप पेपर के साथ शुरू होगी. अकसर परीक्षा के लिए निकलते समय हड़बड़ाहट हो जाती है और हम परीक्षा केंद्र पर जरूरी चीजें ले जाना भूल जाते हैं. इस हड़बड़ाहट से बचने के लिए जरूरी है कि छात्र परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले सामान्य की तैयारी आज ही कर लें.
इन चीजों की तैयारी रखें
बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 सबसे जरूरी चीज है. इसलिए सबसे पहले इसकी तैयारी कर लें. सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड को उस बैग में रखें जिसे आप परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने वाले हैं. इसके अलावा बैग में पेन और कलर्स पेन-पेंसिल भी रखें. कारण कि परीक्षा हॉल में न तो आप पेन-कलर एक्सचेंज कर सकेंगे ना ही किसी से मांग सकेंगे. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. इसलिए छात्रों को परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट पहले पहुंचना होगा.
स्कूल यूनिफॉर्म
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही जाना है. इसलिए इसकी भी तैयारी कर ले. छात्र सीबीएसई एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आई कार्ड भी लेकर जाएं. इसके साथ ही फेस मास्क पहनना न भूलें.
ये लेकर न जाएं
बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्च वॉच, डिजिटल कलाई घड़ी, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि लेकर न जाएं. परीक्षा केंद्र पर छात्र पानी की बोतल, क्लिप बोर्ड, सेंनिटाइजर और मास्क ले जा सकते हैं.
IGNOU January 2023 Admission: इग्नू की लेटेस्ट अपडेट, जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए किया