CBSE Board Exams 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने जारी किया अहम नोटिस

CBSE Board Exams 2022: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट के इंतजार के बीच सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है.प्रैक्टिकल परीक्षा के नजदीक आते ही सीबीएसई बोर्ड ने अहम नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE Board Exams 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने जारी किया अहम नोटिस
नई दिल्ली:

CBSE Board Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कभी भी जारी कर सकता है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in से सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2023 और सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट के इंतजार के बीच सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है. प्रैक्टिकल परीक्षा के नजदीक आते ही सीबीएसई बोर्ड ने सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट के साथ ही बोर्ड ने अहम नोटिस भी जारी किया है. जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in से सीबीएसई 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट 2023 और सीबीएसई 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.

CBSE Official Notice के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

सीबीएसई ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि सत्र 2022-23 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट, इंटर्नल असिस्टमेंट को तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाएगा. नोटिस के अनुसार, सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी, 2023 के पहले सप्ताह से शुरू होगी. बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सभी छात्रों के लिए देना अनिवार्य है.

BITS पिलानी में एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, Apply now

Advertisement

सीबीएसई ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट, इंटर्नल असिस्टमेंट के लिए दिशानिर्देश और संचालन प्रक्रियाओं के रूप में संदर्भित निर्देशों में एकरूपता लाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. 

Advertisement

UPSC IFS Mains Result 2022: भारतीय वन सेवा (मेन्‍स) परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण रहे उम्‍मीदवार को पर्सनैलिटी टेस्ट देना होगा

Advertisement

शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी. 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की 2023 की परीक्षा शुरू होगी. रिपोर्टों के अनुसार, 34 लाख से अधिक छात्रों ने 2023 में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नामांकन किया है. इन छात्रों में से 18 लाख कक्षा 10वीं और 16 लाख कक्षा 12वीं के छात्र हैं. 

Advertisement

BHU UG Admission 2022: बीएचयू के इस डिग्री कोर्सों में आवेदन का अब भी मौका, 5 दिनों के भीतर करें अप्लाई 

CBSE 2022 Practical Exam: ये रही ताराखें

प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथिः 2 जनवरी 2023

प्रैक्टिकल परीक्षाएं समाप्त होने की अंतिम तिथिः 14 फरवरी 2023 

मार्क्स/ इंटर्नल ग्रेड को अपलोड करने की प्रारंभ तिथिः  2 जनवरी 2023 

मार्क्स/ इंटर्नल ग्रेड अपलोड करने की अंतिम तिथिः 14 फरवरी 2023 


 

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News