CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 

CBSE Board Exams Twice A Year: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद आगामी शैक्षणिक वर्ष की तैयारियों में जुट गया है. शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सालाना दो बार बोर्ड परीक्षा...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

CBSE Board Exams Twice A Year: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद आगामी शैक्षणिक वर्ष की तैयारियों में जुट गया है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की अगले शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई अप्रैल माह से शुरू हो गई है. वहीं खबर है कि शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सालाना दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉजिस्टिक्स विकसित करने का निर्देश दिया है. सूत्रों की मानें तो  सेमेस्टर प्रणाली की शुरूआत को खारिज कर दिया गया है. अगले महीने मंत्रालय और सीबीएसई दो बार बोर्ड परीक्षाओं के कार्यान्वयन के संबंध में स्कूल प्रिंसिपलों से परामर्श करेंगे.

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख जारी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म और इस डेट को होगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में सीबीएसई अंडरग्रेजुएट एडमिशन शेड्यूल को बाधित किए बिना बोर्ड परीक्षाओं के एक अतिरिक्त सेट को समायोजित करने के लिए अकादमिक कैलेंडर की संरचना पर काम कर रहा है. बता दें कि ये सभी बदलाव नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत किए जा रहे हैं. 

Advertisement

CBSE Board 12th Result 2024 Declared Live Updates: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित, 87.98% स्टूडेंट पास, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, Direct Link

Advertisement

पिछले साल केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा प्रणाली में कई तरह के बदलाव की घोषणा की है. इसमें 2024 में शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकों को विकसित करने के साथ नए पाठ्यक्रम ढांचे को शामिल करना है. इस नए पाठ्यक्रम ढांचे में साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन भी शामिल है. दोनों परीक्षाओं में से जिस भी बोर्ड परीक्षा में किसी छात्र को सर्वोत्तम अंक होंगे, वह उस अंक का प्रयोग आगे की पढ़ाई में कर सकता है. 

Advertisement

CUET UG 2024: आज होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दिल्ली सेंटर के लिए स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

Advertisement

पिछले साल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान अगले साल से बोर्ड परीक्षाओं के साल में दो बार आयोजित करने पर अपनी मुहर लगाई थी. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा.छात्र कों सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होने के बाद प्राप्त सर्वोत्तम अंकों को अपने पास रखना होगा. 

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article