CBSE Board Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट कब होगी जारी, ये है लेटेस्ट अपडेट 

Board Exam Dates 2024: बोर्ड परीक्षा 2024 का सीजन आने वाला है, इसलिए यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के लाखों छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट कब होगी जारी?
नई दिल्ली:

CBSE Board Exam Date Sheet 2024: बोर्ड परीक्षा का सीजन आने वाला है, इसलिए कई बोर्ड ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. कुछ स्टेट बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है, तो कुछ स्टेट बोर्ड द्वारा 2024 बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल को जारी करने की तैयारा चल रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा तारीख का ऐलान करेगा. बिहार बोर्ड (Bihar Board) और यूपी बोर्ड (UP Board) की बोर्ड परीक्षाएं भी फरवरी 2024 में होने वाली हैं. बिहार, यूपी के साथ सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्र भी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी करेगा. 

AAP ने शुरू किया अंबेडकर फेलोशिप, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को किया आमंत्रित, पोस्ट में कही ये बात...

सीबीएसई लाखों बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 इंतजार के बीच सीबीएसई बोर्ड ने अपने शीतकालीन स्कूलों के कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल या इंटर्नल असिस्टमेंट परीक्षा की तिथि जारी कर दी थी. सीबीएसई विंटर स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 नंबर 2023 से शुरू होंगे, जो 14 दिसंबर 2023 तक खत्म हो जाएंगे. 

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आखिरी दिन, जल्द करें आवेदन 

हर साल लाखों बच्चे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेते हैं. इस साल भी 20-25 लाख से अधिक स्टूडेंट के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेने की संभावना है. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं फाइनल परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं, जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2024 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर  10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. 

Advertisement

NEET UG पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे डॉक्टर

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article