CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर हो रही Viral

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज यानी 1 मई को घोषित किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड की यह फर्जी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर हो रही Viral
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को जबकि सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को ही खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में छात्र उम्मीद कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. इसी बीच सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट और टाइम की कई खबरें आ रही है. इन्हीं खबरों में एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि रिजल्ट आज, 1 मई को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, यह नोटिस फर्जी है क्योंकि इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट की तारीख के संबंध में सीबीएसई बोर्ड ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की है. उम्मीद है बोर्ड जल्द ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की तारीखों के बारे में जानकारी देगा. 

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां 

फर्जी नोटिस में सीबीएसई रिजल्ट ऑफिशियल सर्कुलर की सारी जानकारियां दी गई हैं, जैसे कि रिजल्ट की तारीख, रिजल्ट की उपलब्धता, उत्तीर्ण मानदंड और ओरिजनल मार्कशीट के संग्रह के बारे में. यही नहीं इस फर्जी नोटिस में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (Sanyam Bharadwaj) के भी फर्जी हस्ताक्षर हैं.

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

Advertisement

पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के समय सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख को लेकर एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बाद में उसे देखते हुए सीबीएसई ने कहा था कि यह उनका नोटिस नहीं है और बोर्ड ने इस तरह का कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है. छात्र और अभिभावक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की किसी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें. 

Advertisement

इस साल 38 लाख से अधिक बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं दी है. और अब इन बच्चों को अपने बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड अधिकारी जल्द ही सीबीएसई रिजल्ट 2024 घोषणा के लिए तिथि और समय की घोषणा करेंगे. 

Advertisement

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं