CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के मेजर सब्जेक्ट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त, नतीजे मई फर्स्ट वीक तक

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. सभी प्रमुख विषयों का मूल्यांकन अब समाप्त हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट पर अपडेट
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Answer sheets: सीबीएसई बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से हर साल 30 लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देते हैं. इस साल की बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 13 मार्च को जबकि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हुई है. जब से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा खत्म हुई है तब से बोर्ड रिजल्ट के जारी होने की तारीखों के कयास लगाए जा रहे हैं. ताजा अपडेट है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. सभी प्रमुख विषयों का मूल्यांकन अब समाप्त हो गया है. चूंकि मूल्यांकनकर्ता कॉमर्स और आईटी में कुछ विषयों के साथ-साथ एआई (AI) जैसे शेष विषयों पर भी विचार करते हैं, इसलिए यह अनुमान है कि मूल्यांकन प्रक्रिया अगले 10 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएगी. सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसे पूरा होने में 10 दिन और लगेंगे. एक बार जब देश के सभी केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा तो बोर्ड को रिजल्ट प्रोसेस पूरा करने में 10-20 दिन और लग जाएंगे. इसके बाद बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 2024 घोषित किए जाएंगे. 

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात

अधिकारी ने कहा कि एक बार मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाने के बाद बोर्ड को परिणाम घोषित करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान अंक सीधे कोड के माध्यम से दर्ज किए जाते हैं, जबकि बोर्ड के अधिकारी इसे डिकोड करते हैं और रिजल्ट तैयार करते हैं.

Advertisement

CBSE कक्षा 9वीं, 10वीं के छात्रों को 3 भाषाओं समेत 10 विषय पढ़ने होंगे, 11वीं, 12वीं में दो भाषाएं अनिवार्य

Advertisement

मालूम हो कि 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक बोर्ड रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा है. लेकिन बोर्ड की रविवार एवं अन्य छुट्टियों के दिन मूल्यांकन कार्य नहीं कराने की नई नीति के कारण इस वर्ष निर्धारित समय में मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ''यह देखते हुए कि मूल्यांकन कार्य के कुछ हिस्से अभी भी राज्य और देश भर के विभिन्न केंद्रों पर लंबित हैं, बोर्ड अप्रैल के अंत तक या मई के पहले सप्ताह तक परिणाम घोषित करने के लक्ष्य के साथ प्रक्रिया में तेजी लाने की संभावना है. कई छुट्टियों और गैर-कार्यकारी रविवारों के कारण इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया थोड़ी धीमी है.'' 

Advertisement

NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article