CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज सुबह 10:30 बजे से शुरू, डिटेल देखें 

CBSE Supplementary Exams 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. ये परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज सुबह 10:30 बजे से शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Supplementary Practical Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 20 जुलाई तक होंगी. सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से इस संबंध में नोटिस देख सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने 1 जून को सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेटशीट जारी की थी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी, डिटेल यहां देखें

प्राइवेट स्कूल के छात्रों का एग्जाम सेंटर

सीबीएसई बोर्ड के रेगुलर छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित स्कूलों में आयोजित की जाएंगी, जबकि प्राइवेट स्कूल के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा थ्योरी परीक्षा वाले केंद्रों पर ही होंगे. बोर्ड ने स्कूलों को छात्रों के प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक परीक्षा के उसी दिन पोर्टल पर पोस्ट करने का निर्देश दिया है. 

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी के लिए इस राज्य में काउंसलिंग के लिए आवेदन शुरू, राउंड 1, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करें

सीबीएसई की गाइडलाइन्स

सीबीएसई की गाइडलाइन्स के अनुसार, छात्रों को नियत समय पर अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने प्रवेश पत्र ले जाना होगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीबीएसई द्वारा नियुक्त परीक्षकों की देखरेख में आयोजित की जाएंगी. छात्रों के लिए अपने ओवरऑल स्कोर में सुधार करने के लिए इन परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

JAC Compartment Exam 2023: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन

मई में आए थे रिजल्ट

सीबीएसई ने 12 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे. इस साल कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत जबकि 12वीं का कुल पास प्रतिशत  87.33 प्रतिशत रहा है. 

Featured Video Of The Day
UP News: योगी का बड़ा फैसला, क्या-क्या बदलेगा? | Caste Based Rallies | CM Yogi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article