CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से, सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी

CBSE 10th, 12th Supplementary Exam 2024: इन दिनों सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Supplementary Exam 2024: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 2024 इस महीने यानी जुलाई से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है. सीबीएसई बोर्ड के तमाम परीक्षा केंद्रों पर सामग्री पहुंचाई जा रही है. इस साल 2 लाख से अधिक बच्चे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री 2024 परीक्षा में भाग लेंगे. हालांकि बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. उम्मीद है कि बोर्ड अगले हफ्ते तक सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 में कक्षा 10वीं के 1 लाख 32 हजार 337 और कक्षा 12वीं के 1 लाख 22 हजार 170 स्टूडेंट को कंपार्टमेंट श्रेणी मिला है.

CTET 2024 एडमिट कार्ड जल्द, 7 जुलाई को होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल पर अपडेट्स

15 जुलाई से 22 जुलाई तक 

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई 2024 तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल एक ही दिन यानी 15 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को अलग-अलग सब्जेक्ट कोड, विषयों के लिए अलग-अलग टाइम पर होगी. 12वीं क्लास की हिन्दुस्तानी म्युजिक, पेंटिंग, कॉमर्शियल आर्ट, वेरिएस डांस फॉर्म, योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगी. 

NEET PG 2024 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, गृह मंत्रालय करेगा परीक्षा की निगरानी, ​​परीक्षा से ठीक 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र

Advertisement

सुबह 10.30 बजे से परीक्षा 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 2024 ज्यादातर विषयों के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. वहीं कंप्यूटर एप्लीकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी की परीक्षाएं, जो 22 जुलाई को होनी है, वह सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. रीडिंग के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 

सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 डेटशीट 

  • 15 जुलाई 2024 को सोशल साइंस 

  • 16 जुलाई 2024 को हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी

  • 18 जुलाई 2024 को साइंस 

  • 19 जलाई 2024 को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक

  • 20 जुलाई 2024 को इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)

  • 22 जुलाई 2024- उर्दू कोर्स-ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगु, मराठी, मणिपुरी, मलयालम, ओड़िया, असमी, कन्नड़, अरेबिक, तिब्बती, फ्रेंच, नेपाली, लेप्चा, होम साइंस, कोकबोरोक, बोडो, संस्कृत (कम्युनिकेटिव), संस्कृत, उर्दू कोर्स-बी, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda
Topics mentioned in this article