CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख और छात्रों की अटेंडेंस, डिटेल जानकारी

CBSE Board Exams 2024: साल 2024 में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का डिटेल प्रोग्राम जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. वहीं आधिकारिक घोषणा के अनुसार साल 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी.

Advertisement
Read Time: 23 mins
CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख और छात्रों की अटेंडेंस
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th and 12th Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 की आगामी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियों का खुलासा कर दिया है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बीते महीने आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से बोर्ड परीक्षा समय सारिणी और अवधि की औपचारिक घोषणा की थी. साल 2024 में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का डिटेल प्रोग्राम जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. वहीं आधिकारिक घोषणा के अनुसार साल 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल व एग्जाम डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर उपलब्ध होगा.  

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

इसी बीच सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार से एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिटेंस 2024 फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि एलओसी वाले फॉर्म को सही ढंग से नहीं भरने पर छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2024 में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

Advertisement

IGNOU री-रजिस्ट्रेशन और फ्रेश एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें मौका कहीं छूट न जाएं

Advertisement

अटेंडेंस 75 प्रतिशत जरूरी

सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक 1 जनवरी 2024 तक स्कूल में छात्रों की 75 प्रतिशत अटेंडेंट जरूरी है. क्षेत्रीय कार्यालय के पास सूची आने के बाद बोर्ड यह तय करेगा कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति मिलनी चाहिए या फिर नहीं. 

Advertisement

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट की तारीख से जुड़ी अहम जानकारी, मार्कशीट और सर्टिफिकेट Digilocker से कर सकेंगे डाउनलोड 

छात्रों के लिए बोर्ड की गाइडलाइन्स

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी किया है. इसके मुताबिक 12वीं में छात्र विषय में बदलाव नहीं कर सकेंगे. अथार्त जिन विषयों से छात्र ने 11वीं की पढ़ाई की है, उन्हें सीबीएसई 12वीं में भी उन्हीं विषयों से पढ़ाई करनी होगी. ऐसे में स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह फॉर्म को सावधानपूर्वक भरें. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: N Biren Singh ने मणिपुर हिंसा पर कहा 'अभी हालात बेहतर होने में वक़्त लगेगा'