CBSE Board Class 10th, 12th Compartment Exam 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पिछले हफ्ते सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 93.60% जबकि कक्षा 12वीं का 87.98% रहा है. वहीं सीबीएसई ने कक्षा 10वीं में 1,32,000 और कक्षा 12वीं में 122,000 से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट (CBSE Compartment Exam 2024) या सप्लीमेंट्री परीक्षा (CBSE Supplementary Exam 2024) के लिए रखा है. बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ ही सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जुलाई माह में आयोजित की जाएंगी. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि "छात्रों के तीन ग्रुप सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एलिजिबिल हैं- वे जो कक्षा 10वीं के दो विषयों में फेल हुए हैं, दूसरे वे जो कक्षा 12वीं के एक विषय में फेल हैं और उन्हें कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि वे छात्र जिन्हें छठे या सातवें विषय के स्थान पर उत्तीर्ण घोषित किया गया था और कक्षा 10वीं और 12वीं के वे छात्र जिन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया था लेकिन उन्होंने क्रमशः दो और एक विषय में अपना परफॉर्मेंस बढ़ाने की मांग की थी, वे सभी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CBSE Compartment Exam: कौन कर सकता है आवेदन
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले वे सभी छात्र जो एक या दो विषयों में असफल हुए हैं यानी उन्हें पासिंग मार्क्स से कम अंक मिले है, वे सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में
CBSE Supplementary Exam 2024: कब होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट वाले दिन बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा संभवत:15 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की फाइनल तारीख मई के अंतिम हफ्ते में जारी करेगा.
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for CBSE Class 10th, 12th Compartment Exams 2024
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर मेन वेबसाइट पर क्लिक करें.
इसके बाद सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म 2024 पर क्लिक करें.
अब सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण जैसे नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विषय और अन्य जानकारी दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसे भविष्य के सहेजें.