CBSE Board 10th, 12th Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 की डेट जारी कर है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री/ कप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in से टाइमटेबल देख और डाउनलोड कर सकते हैं. सप्लीमेंट्री और कप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जारी रही है, जिन्हें किसी विषय में रिपीट इन प्रैक्टिकल या थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में दोहराव के कारण कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है.
प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले महीनें
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं कक्षाओं के लिए सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई से 20 जुलाई तक किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड के रेगुलर छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा उनके स्कूल में होगी. जबकि प्राइवेट स्टूडेंट के लिए यह परीक्षा वहीं होगी, जहां थ्योरी की परीक्षाएं होने वाली हैं.
सप्लीमेंट्री/ कंपार्टमेंट परीक्षा किसके लिए
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री व कप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जा रहा है जिनका सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं में रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है. जिन छात्रों को किसी विषय में रिपीट इन प्रैक्टिकल (आरपी) के कारण और किसी भी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों (आरबी) में दोहराव के कारण कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है, वे इस परीक्षा को दे सकते हैं.
CUET UG 2023 Result: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के 5 जुलाई तक जारी होने की संभावना, जानिए अपडेट