CBSE Result 2022: सीबीएसई 12वीं के नतीजे 10वीं से पहले जारी हो सकते हैं, देखें पूरी जानकारी

CBSE 10th, 12th Results 2022: बोर्ड ने कॉपियों की जांच तेजी से शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के कारण संभावना है कि सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट से पहले घोषित कर दिए जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 10वीं के रिजल्ट से पहले घोषित किए जा सकते है
नई दिल्ली:

CBSE Result 2022: विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ऐसे में अधिक संभावना है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएं.सीबीएसई कक्षा 10 से पहले कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर सकता है. अधिकांश स्टेट बोर्ड ने पहले ही अपने परिणाम की घोषणा कर दी है और अब सीबीएसई बोर्ड द्वारा परिणाम की घोषणा की जानी है.

उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए सीबीएसई ने बड़ी संख्या में मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए हैं. प्रत्येक दिन जांच के लिए प्रतियों की संख्या में भी वृद्धि की गई है. बोर्ड ने पहले कहा था कि वह उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया में अधिक शिक्षकों को शामिल करने की योजना बना रहा है.

UGC NET 2022: यूजीसी नेट 2022 एग्जाम जुलाई, अगस्त में, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

इस वर्ष 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षा में लगभग 35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. लगभग 21 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे और लगभग 14 लाख छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

ये भी पढ़ें- CBSE 10, 12 Results 2022: सीबीएसई इस दिन जारी करेगा कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे, डेट देखें 

CUET 2022: NTA ने फिर बढ़ाई लास्ट डेट, यहाँ जानें लास्ट डेट और कैसे करें एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार

CBSE 10th, 12th Results 2022: कैसे देखें 

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं 
  • होमपेज पर खुलने वाले 'Result' टैब पर क्लिक करें
  • अब उम्मीदवारों को एक रिजल्ट पेज पर भेज दिया जाएगा
  • CBSE Class 10th Result 2022' या 'CBSE Class 12th Result 2022' लिंक में से किसी एक को चुनें.
  • अपने क्रेडेंशियल्स “रोल नंबर” का उपयोग करके लॉग इन करें, और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट लेकर भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें 
     
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article