CBSE 12th Result 2022: कक्षा 12वी का रिजल्ट घोषित, टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स को मिलेगा सर्टिफिकेट

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल बोर्ड परीक्षा में 35 लाख बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें 14 लाख बच्चों ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CBSE 12th Result 2022: 12वी की रिजल्ट घोषित, यहां देखें टॉपर की लिस्ट
नई दिल्ली:

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. इस साल बोर्ड परीक्षा में 35 लाख बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें 14 लाख बच्चों ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा दी है. इस साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 92.71 रहा है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में 21,16,209 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 14,54,370 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस साल सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) लड़कों से बेहतर रहा है. लड़के 91.25 प्रतिशत और लड़कियां 94.54 प्रतिशत पास हुए. बोर्ड रिजल्ट के जारी होने के बाद उम्मीद थी कि सीबीएस कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सीबीएसई ने कहा कि वह वह टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट देगा. बच्चों के मार्कशीट और सर्टिफिकेट स्कूलों को भेजे जाएंगे, जहां से बच्चे कलेक्ट कर सकते हैं. 

 ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी 

CBSE ने घोषित किए 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम

givc5vi8CBSE 12th Result 2022: रिजल्ट के आने की उम्मीद पहले से
पहले से इस बात की संभावना थी कि सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट को पहले जारी करेगा.बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CBSE Board Result 2022) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in  पर जारी कर दिए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. 

CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजें आज! रिजल्ट देखने की कर लें तैयारी

Featured Video Of The Day
23 साल बाद Doordarshan पर खबर पढ़ने का कैसा रहा अनुभव Anchor Shammi Narang ने NDTV को बताया
Topics mentioned in this article