CBSE 12th Result 2021-22: आज-कल में जारी हो सकता है सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट

CBSE 12th Result 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की तरह कक्षा 12वीं के टर्म 1 नतीजों को ऑफलाइन मोड में घोषित कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बोर्ड ऑफलाइन मोड में जारी कर सकता है रिजल्ट
नई दिल्ली:

CBSE 12th Result 2021-22: सीबीएसई बोर्ड आज-कल में जारी कर सकता कक्षा 12वीं का रिजल्ट. संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की तरह कक्षा 12वीं के टर्म 1 नतीजों को ऑफलाइन मोड में घोषित कर सकता है. हालांकि इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड या उसके किसी अधिकारी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि हाल ही में बोर्ड ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट स्कूलों को भेज दिया था. छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके संबंधित स्कूल से मिलेगी.

यदि सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाता है, तो छात्र आधिकारिक वेबसाइट-  cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर टर्म 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप और  digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा. सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने में हुई थी, इस परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections में Tejashwi Yadav के लिए Tej Pratap Yadav होंगे नई चुनौती? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article