CBSE 12th Political Science Exam: 12वीं कक्षा की आज है राजनीति विज्ञान की परीक्षा, ये होगा एग्जाम पैटर्न

राजनीति विज्ञान की परीक्षा में कुल तीन खंड होंगे. सीबीएसई के सैम्पल पेपर के अनुसार खंड ए में 24 प्रश्न होंगे. जिसमें से छात्रों को 20 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीबीएसई 12वीं कक्षा का शुक्रवार को है राजनीति विज्ञान का एग्जाम
नई दिल्ली:

CBSE 12 class Political Science Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा का शुक्रवार को राजनीति विज्ञान (Political Science) विषय का एग्जाम है. ये परीक्षा देने वाले छात्र राजनीति विज्ञान के सैम्पल पेपर (Political Science Exam Sample Paper) को एक बार जरूर हल करें और परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ लें. राजनीति विज्ञान की परीक्षा शुक्रवार सुबह 11:30 बजे शुरू होगी और 1 बजे खत्म होगी. राजनीति विज्ञान (Political Science) की परीक्षा का पैटर्न क्या होगा और ये परीक्षा कुल कितने अंक की होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में.

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाएं : सीबीएसई ने केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं का भौतिक मूल्यांकन रोका

होंगे तीन खंड

राजनीति विज्ञान (Political Science) की परीक्षा में कुल तीन खंड होंगे. सीबीएसई के सैम्पल पेपर के अनुसार खंड ए में 24 प्रश्न होंगे. जिसमें से छात्रों को 20 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. खंड बी में भी कुल 24 प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे और छात्रों को इनमें से 20 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. 

खंड सी में कुल 12 सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे और छात्रों को इनमें से 10 सवालों के जवाब देने होंगे. 

सभी प्रश्न समान अंक के होंगे और गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं कटेगा.

सीबीएसई 12 वीं राजनीति विज्ञान की परीक्षा कुल 40 अंकों की होगी.

परीक्षा देते समय रखें इन बातों का ध्यान -

परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एग्जाम शुरू होने से आंधा घंटे पहले पहुंचना होगा.

पेपर पढ़ने के लिए छात्र को 20 मिनट का समय दिया जाएगा. 

छात्रों को OMR शीट पर उत्तर भरने होंगे. एक सवाल के चार उत्तर दिए गए होंगे. जिनमें से एक का चयन करना होगा. 

OMR शीट में केवल एक की उत्तर को चुनकर भरें. वहीं उत्तर को केवल बड़े A,B,C,D में भरें.  

शीट भरते समय केवल काले या नीले रंग के ही बॉल पेन का प्रयोग करना है. भूलकर भी पेंसिल का प्रयोग न करें.


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story